भारत ने कनाडा में खालिस्तानी संगठन "SFJ" के जनमत संग्रह पर जताई चिंता, ट्रूडो सरकार को किया आगाह
punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 02:09 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत सरकार ने शुक्रवार को 1985 में खालिस्तानी अलगाववादियों द्वारा एयर इंडिया के विमान ‘कनिष्क’ की बमबारी को याद करते हुए कनाडा में “सिख फॉर जस्टिस” संगठन की गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की। विशेष रूप से उस गतिविध पर जिसे SFJ “पंजाब स्वतंत्रता जनमत संग्रह” कहता है। SFJ संगठन भारत में प्रतिबंधित है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, “ यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस आपत्तिजनक जनमत संग्रह को एक मित्र देश में अनुमति दी जा रही है। हमने पहले भी इसे दोहराया है। हमने कनाडा सरकार को विभिन्न स्तरों पर अपनी चिंताओं से अवगत कराया है।”
बागची ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार को आगाह करते हुए कहा हमें उम्मीद है कि भविष्य में ये गतिविधियां बंद हो जाएंगी। भारत ने एक एडवाइजरी भी जारी की है कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियां कैसे बढ़ रही हैं और यह भारतीयों के लिए कैसे खतरा पैदा कर रही है। हमें कनिष्क बम विस्फोटों को नहीं भूलना चाहिए। हमने पहले ही प्रतिबंध लगा दिया है।” 23 जून 1985 को आयरलैंड के तट पर कनाडा से एयर इंडिया की उड़ान 182 ‘कनिष्क’ पर एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें 329 यात्री और चालक दल के लोग मारे गए। इसमें 280 से अधिक कनाडाई नागरिक शामिल थे।
भारत ने 23 सितंबर को कनाडा में भारतीय नागरिकों और छात्रों को देश में बढ़ती अपराधों और भारत विरोधी गतिविधियों के बीच सतर्क रहने के लिए एक सलाह जारी की थी। विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा कि कनाडा में भारतीय मिशनों ने इन घटनाओं को कनाडा के अधिकारियों के साथ उठाया है और उनसे इन अपराधों की जांच करने का अनुरोध किया है। “कनाडा में घृणा अपराधों, सांप्रदायिक हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों की घटनाओं में तेज वृद्धि हुई है। विदेश मंत्रालय और कनाडा में हमारे उच्चायोग/वाणिज्य दूतावास ने इन घटनाओं को कनाडा के अधिकारियों के साथ उठाया है और उनसे अनुरोध किया है।