कोरोना का खत्म हुआ खतरा! 24 घंटे में आए महज 121 केस, बीते दिन 50 हजार से ज्यादा को लगी वैक्सीन
punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 11:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में मंगलवार को कोविड-19 महामारी के 121 नए मामले आए जिससे कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई है वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,319 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,722 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में 50 हजार से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई. इसके बाद अब तक कुल वैक्सीन लगाए जाने का आंकड़ा बढ़कर 220.14 करोड़ पहुंच गया। दैनिक संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है और संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है।
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 52 की कमी आई है। बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,47,174 हो गई है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.14 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

डकैती की योजना बना रहे गिरोह के 4 सदस्य काबू, देसी पिस्तौल व तेजधार हथियार बरामद

महिला की मौत पर हरोली अस्पताल में परिजनों का हंगामा, डॉक्टर के साथ की बहसबाजी