एक बार फिर से कोरोना संक्रमण मामलों में आई तेजी, बीते 24 घंटे में मिले 19 हज़ार के करीब नए मरीज़, 35 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 09:58 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण मामलों में तेजी देखने को मिली।  बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 18930 नए मरीज़ मिले हैं वहीं,  35 और लोगों की मौत हो गई। बतादें कि बुधवार के मुकाबले आज करीब ढाई हज़ार ज्यादा केस आए हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या अब 119457 हो गई है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट अब 4.32% पर पहुंच गई है।

वहीं महाराष्ट्र में 3142 लोगों में संक्रमण की पुषि्ट हुई। मुंबई में 695 लोग कोरोना से संक्रमति हुए. अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 19981 पर पहुंच गई है। ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 358 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,30,427 हो गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News