भारत Coca-Cola के लिए मजबूत और विकास वाला बाजार बना है, COO ने दी जानकारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 06:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोका-कोला कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष हेनरिक गनानि ब्राउन ने बार्कलेज ग्लोबल कंज्यूमर स्टेपल्स सम्मेलन में कहा कि भारत कंपनी के लिए एक मजबूत और दीर्घकालिक विकास वाला बाजार बना हुआ है। उन्होंने बताया कि भारत में उपभोक्ताओं की संख्या 1.4 अरब से अधिक है और यह लगातार बढ़ती रहेगी, जिससे पेय पदार्थों की मांग भी समय के साथ बढ़ेगी।

ब्राउन ने कहा, 'अगर हम भारत के बाजार को उसके आकार और खपत के हिसाब से देखें तो यह अभी भी कई देशों की तुलना में छोटा है। लेकिन यह बाजार लगातार बढ़ रहा है और हमारे लिए बहुत संभावनाएं लेकर आता है।'

उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक लंबी अवधि का खेल है। “यहां कई नए खिलाड़ी आना चाहते हैं, जो उद्योग के विकास के लिए अच्छा है। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी केवल अल्पकालिक लाभ के लिए खेल रहा है, तो इससे रणनीति पर असर पड़ सकता है, जो सही नहीं होगा।”

ब्राउन ने बताया कि कोका-कोला कंपनी प्रतिस्पर्धा को स्वागत करती है और बाजार के विकास को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा, “हम अपनी रणनीति से पीछे नहीं हटेंगे और समय से पहले निवेश करेंगे, जैसा हमने दूसरे बाजारों में किया है, जिससे हमें फायदा मिला है।”

इसके अलावा हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज़ में अपनी हिस्सेदारी जुबिलैंट भारतीय समूह को बेचने पर ब्राउन ने कहा कि हर बोतल निर्माता के साथ कंपनी का मजबूत और दीर्घकालिक विश्वास जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह विश्वास कंपनी को भविष्य में निरंतर विकास और सफलता की ओर ले जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News