डोकलाम गतिरोध के 1 साल बाद साथ नाचते नजर आए भारत-चीन सैनिक

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 10:00 AM (IST)

नई दिल्ली: डोकलाम में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध पैदा होने के एक साल बाद दोनों देशों के सैनिक भारतीय सेना द्वारा जारी एक वीडियो में संयुक्त सैन्याभ्यास की पृष्ठभूमि में एक साथ नाचते-गाते नजर आए। दोनों सेनाओं ने अपने वार्षिक सैन्य अभ्यास ‘हैंड इन हैंड’ को 10 दिसम्बर को शुरू किया जो चीन के चेंगडू में 23 दिसम्बर तक चलेगा।
 

सेना ने ट्वीट किया, ‘हैंड इन हैंड 2018, बोले सो निहाल सतश्री अकाल। भारतीय सेना और चीनी सेना के सैनिक कठोर बैटल ऑब्स्टेकल कोर्स का अभ्यास करने के बाद हल्के-फुल्के क्षणों में।’ बता दें कि पिछले साल डोकलाम विवाद को लेकर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं। इसी साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनौपचारिक शिखर वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते एक बार फिर से पटरी पर लौटे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News