हिंदू महिला की हत्या पर भारत की पाकिस्तान को दो टूक, दलाई लामा की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर कही ये बात

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 06:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान को अपने यहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एवं कुशलता का ध्यान रखना चाहिए और इसका निर्वाह करना उसकी जिम्मेदारी है। मंत्रालय का यह बयान पाकिस्तान में एक हिन्दू महिला का कथित तौर पर सिर काट देने की घटना की पृष्ठभूमि में आया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं को बताया कि इस घटना के बारे में उनके पास विशिष्ठ जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हम पहले भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों का ध्यान रखना चाहिए और उनकी सुरक्षा एवं कुशलता की जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए। मैं इस पर फिर से जोर देना चाहूंगा।'' प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि वह किसी एक मामले में टिप्पणी नहीं कर सकते। गौरतलब है कि पाकिस्तान के सिंझोरो शहर में एक हिन्दू महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। खबरों के अनुसार, उक्त 40 वर्षीय महिला का सिर काट दिया गया था।

बिहार के बोधगया में तिब्बती अध्यात्मिक नेता दलाई लामा को कथित तौर पर चीन की एक महिला से खतरा होने के एलर्ट के बाद सुरक्षा बढ़ाए जाने के बीच विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को इस घटना को ‘सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा' बताया और इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। इस बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा प्रतीत होता है, इसके बारे में मुझे अधिक जानकारी नहीं है। मैं नहीं समझता कि सुरक्षा से जुड़े आयामों पर बात करने का यह सही मंच है।'' उन्होंने कहा कि सरकार का सम्पर्क अधिकारी वहां है लेकिन सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर वह कुछ नहीं कह सकते।
PunjabKesari
गौरतलब है कि बिहार के बोधगया में तिब्बती अध्यात्मिक नेता दलाई लामा की यात्रा के बीच चीन की एक महिला की तलाश में जुटी पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह सुरक्षा ‘अलर्ट' जारी किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चीन की महिला सोंग शियाओलन का ‘स्केच' जारी किया है। पुलिस ने मीडिया के साथ महिला के पासपोर्ट और वीजा का विवरण भी साझा किया। हालांकि, तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पुलिस महिला की तलाश क्यों कर रही है। अधिकारी के मुताबिक, महाबोधि मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और श्रद्धालुओं की भी तलाशी ली जा रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News