भारत और सिंगापुर की नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में किया अभ्यास

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 10:00 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं ने रविवार को दक्षिण चीन सागर में द्विपक्षीय अभ्यास किया। यह अभ्यास 22 मई तक चलेगा। भारतीय नौसेना के जहाजों- कोलकाता और शक्ति ने लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान पोसीडॉन -81 के साथ इस अभ्यास में हिस्सा लिया। सिंगापुर की ओर सक आएसएन जहाजों- स्टीडफास्ट और वैलिएंट ने समुद्री गश्ती विमान फोकर - 50 और एफ-16 लड़ाकू विमान के साथ इस अभ्यास में भाग लिया।

नौसेना ने एक बयान में बताया कि द्विपक्षीय समुद्री रक्षा शो ‘आईएमडेक्स 19' के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद आईएनएस कोलकाता और आईएनएस शक्ति 16 से 22 मई के दौरान वार्षिक सिम्बेक्स-2019 में हिस्सा लेने सिंगापुर में ठहर गए थे। दक्षिण चीन सागर में कई देश अपनी दावेदारी करते हैं और वहां चीनी नौसेना अपना दबदबा बनाने का प्रयास करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News