भारत और बांग्लादेश आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2016 - 09:49 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश ने ढाका के साथ आतंकवाद निरोधी प्रयासों पर सहयोग बढ़ाने पर आज सहमति जताई। ढाका ने कहा कि आतंकवादियों से लडऩे में नयी दिल्ली उसके साथ होगा। भारत-बांग्लादेश के गृह मंत्री स्तर की वार्ता में द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि में भी संशोधन किया गया ताकि एक-दूसरे के वांछित आतंकवादियों और अन्य अपराधियों का त्वरित आदान-प्रदान सुगम बनाया जा सके।  
 
बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुब्जमां खान ने अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद कहा,‘‘हमने सभी क्षेत्रों में अपने आतंकवाद रोधी सहयोग को बढ़ाने का फैसला किया है। भारत आतंक से लडऩे में बांग्लादेश के साथ होगा।’’ ढाका में एक जुलाई के आतंकवादी हमले में आईएसआईएस की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा,‘‘सभी आतंकवादी देश के ही थे। बांग्लादेश में कोई आईएसआईएस नहीं है।’’ उस हमले में एक भारतीय लड़की समेत 22 लोगों की मौत हुई थी। बांग्लादेशी मंत्री ने कहा कि आज की वार्ता में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश जैसे आतंकवादी समूह की गतिविधियों के अलावा दोनों देशों से संचालित हो रहे अन्य समूहों की गतिविधियों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा,‘‘आईएसआईएस पर कोई चर्चा नहीं हुई।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News