MP: INDIA गठबंधन सनातन धर्म को नष्ट करना चाहता है, बीना से पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 01:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने बीना में एक कार्यक्रम के दौरान 50,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन INDIA पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि, 'इस INDIA गठबंधन के लोग उस 'सनातन धर्म' को मिटाना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानंद और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी। यह INDIA गठबंधन 'सनातन धर्म' को नष्ट करना चाहता है। आज उन्होंने खुलेआम सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।"
#WATCH | Bina, Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says "Today, the inauguration of Petrochemical Complex at Bina Refinery will help in making India Atmanirbhar...The modern Petrochemical complex will take Bina to new heights. With this new industries will come here and… pic.twitter.com/yL5M0FdC6N
— ANI (@ANI) September 14, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘यहां कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश और समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक आईएनडीआई अलायंस बनाया है, जिसे कुछ लोग ‘घमंडिया' गठबंधन भी कहते हैं।'' विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनका नेता तय नहीं है और नेतृत्व पर भ्रम है लेकिन इन्होंने मुंबई में बैठक कर ‘घमंडिया गठबंधन' की नीति और रणनीति तय कर ली है और साथ ही एक छुपा हुआ एजेंडा भी तय कर लिया है।
जी20 की सफलता का श्रेय 140 करोड़ भारतीयों को
परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जी20 की सफलता से आज देशवासी गौरवान्वित हैं। उन्होंने कहा कि जी20 की सफलता का श्रेय मोदी को नहीं, ये आप सबको जाता है और ये भारत की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर से आए विदेशी मेहमान कह रहे थे कि ऐसा आयोजन उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की विरासत और समृद्धि को देखकर वे बहुत ही प्रभावित थे और मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर तथा खजुराहो में भी जी20 की बैठक हुई थी, उन बैठकों में शामिल होकर जो गए हैं, वो आप सभी का गुणगान कर रहे हैं।
भारत की संस्कृति पर हमला करना इनकी नीति
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘लेकिन इस घमंडिया गठबंधन की नीति और रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है। इस आईएनडीआई अलायंस का निर्णय है कि भारतीयों की आस्था पर हमला करो। इस घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों और संस्कारों ने हजारों वर्ष से जोड़ा है, उन्हें तबाह कर दो।'' प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘‘ये घमंडिया गठबंधन वाले सनातन संस्कारों और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं। जिस सनातन को महात्मा गांधी ने जीवन पर्यंत माना, जिस सनातन ने उन्हें अस्पृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया। ये घमंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं।''
#WATCH | On opposition bloc INDIA, PM Modi says, "This INDI alliance doesn't have a leader...they have also decided on a hidden agenda to attack India's culture. The INDI alliance has come with a resolution to end 'Sanatan' culture..." pic.twitter.com/rlO7nuB7vW
— ANI (@ANI) September 14, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी नेताओं ने अब सनातन धर्म के खिलाफ खुलकर बोलना शुरू किया है और आने वाले दिनों में इनके हमले और बढ़ने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘देश के कोने-कोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को सतर्क रहने की जरूरत है। आईएनडीआई अलायंस वाले सनातन को मिटाकर देश को एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। हमारी एकजुटता से उनके मंसूबों को नाकाम करना है।''
कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी देश या राज्य के विकास के लिए जरूरी है कि पूरी पारदर्शिता से शासन चले और भ्रष्टाचार पर लगाम कसी रहे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जिन्होंने लंबे समय तक मध्य प्रदेश में राज किया, उन्होंने भ्रष्टाचार और अपराध के सिवाय राज्य को कुछ भी नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब आपने हमें (भाजपा) और हमारे साथियों को सेवा का मौका दिया तो हमनें पूरी ईमानदारी से मध्य प्रदेश का भाग्य बदलने का भरसक प्रयास किया है। हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई और यहां कानून-व्यवस्था स्थापित की। मोदी ने कहा कि आज उन्हें मध्य प्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं के भूमि पूजन का अवसर मिला है।
इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने वाली है। उन्होंने कहा कि देश के बहुत सारे राज्यों का पूरे साल का बजट भी इतना नहीं होता, जितना आज यहां एक ही कार्यक्रम में भारत सरकार लगा रही है और ये दिखाता है कि मध्य प्रदेश के लिए हमारे संकल्प कितने बड़े हैं। मोदी ने कहा, ‘‘भाजपा राष्ट्रभक्ति, जनभक्ति और जनसेवा की राजनीति के लिए समर्पित है। वंचितों को वरीयता - यही भाजपा के सुशासन का मूल मंत्र है। भाजपा की सरकार एक संवेदनशील सरकार है।''
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं की आधारशीला रखी, उनमें भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बीना रिफाइनरी में 49,000 करोड़ रुपये की लागत से एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 1,800 करोड़ रुपये की 10 नयी औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।