अमेरिका ने हिंद-प्रशांत की चुनौतियों से निपटने में भारत को बताया अहम साझेदार

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 01:56 PM (IST)

वाशिंगटनः पेंटागन ने बाइडन प्रशासन तले क्वाड समूह की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक से एक दिन पहले कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सभी चुनौतियों को देखते हुए भारत एक महत्वपूर्ण साझेदार है। ‘क्वाड मिनिस्टीरियल' ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका का अनौपचारिक समूह है। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत एक महत्वपूर्ण साझेदार है, खासकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सभी चुनौतियों को देखते हुए।''

 

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइज ने   संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि कल (बृहस्पतिवार) सुबह, मंत्री ब्लिंकेन और जापान, ऑस्ट्रेलिया तथा भारत के उनके समकक्ष एक साथ बात करेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारे दौर की बढ़ती चुनौतियों, कोविड-19 से निपटने के हमारे प्रयासों में समन्वयन, जलवायु परिवर्तन तथा मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के हमारे साझा लक्ष्यों की दिशा में आगे बढ़ने के लिए क्वाड के विदेश मंत्रियों की यह चर्चा अहम है।''

 

किर्बी ने कहा, ‘‘हमारे बीच (भारत के साथ) बहुत ही महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध है खासकर दोनों देशों की सेनाओं के बीच। भारत एक महत्वपूर्ण सहयोगी है खासकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चुनौतियों के मद्देनजर।'' उन्होंने कहा, ‘‘रक्षा मंत्री इस संबंध को प्राथमिकता दे रहे हैं और इसे बढ़ते, विकसित होते तथा और मजबूत होते देखना चाहते हैं।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News