आज रात से ट्रकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, ट्रक मालिक संघ का ऐलान, जानें वजह?

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 10:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक में मालवाहक ट्रकों के सोमवार आधी रात से हड़ताल पर चले जाने की संभावना है। ट्रक ऑपरेटर ईंधन मूल्य में वृद्धि और टोल प्लाजा पर उत्पीड़न के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने वाले हैं।

फेडरेशन ऑफ कर्नाटक स्टेट लॉरी ओनर्स एंड एजेंट्स एसोसिएशन के मानद महासचिव सोमसुंदरम बालन ने सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही। यह संगठन कर्नाटक का सबसे बड़ा परिवहन निकाय है, जिसमें लगभग छह लाख ट्रक पंजीकृत हैं और इसमें 196 ट्रक निकाय शामिल हैं। 

बालन ने मीडिया से कहा, ''हमारे कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हम अपनी हड़ताल जारी रखेंगे, क्योंकि कर्नाटक सरकार ने हमें अभी तक किसी बैठक के लिए नहीं बुलाया है। हमारी मांगें ईंधन मूल्य वृद्धि और टोल मुद्दों के खिलाफ हैं।'' 

एसोसिएशन ने अपने सदस्यों को लिखे पत्र में कर्नाटक में परिवहन संचालन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का आह्वान किया। पत्र में कहा गया है, ''डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में भारी वृद्धि के कारण पिछले नौ महीनों में प्रति लीटर पांच रुपये की वृद्धि हुई है, जिससे ट्रांसपोर्टरों के लिए परिचालन लागत बहुत बढ़ गई है।'' 

एसोसिएशन ने यह आरोप भी लगाया कि ''राज्य टोल प्लाजा पर लगातार जबरन वसूली और उत्पीड़न के कारण अनावश्यक तनाव और वित्तीय बोझ पड़ता है।'' इसके अलावा सीमा चौकियों को समाप्त न करने, पुराने वाहनों के लिए फिटनेस नवीनीकरण शुल्क में प्रस्तावित वृद्धि और बेंगलुरू में अनुचित नो-एंट्री प्रतिबंधों से जुड़े मुद्दों का समाधान करने की मांग भी की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News