IND vs NZ: विराट कोहली के आउट होने पर अनुष्का शर्मा दी गाली? देखें वायरल VIDEO

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 05:34 PM (IST)

खेल डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली का 300वां वनडे मैच था, लेकिन यह मैच उनके लिए शुभ नहीं रहा। 11 रन बनाकर कोहली पवेलियन लौट गए, और उनके आउट होने के बाद जो रिएक्शन उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का सामने आया, वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। यह मैच विराट कोहली के लिए बेहद खास था क्योंकि यह उनका 300वां एकदिवसीय मैच था, और उनके लिए एक ऐतिहासिक पल था। हालांकि, 11 रन के स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स ने एक शानदार कैच पकड़कर कोहली को पवेलियन भेज दिया। फिलिप्स का यह कैच देखने में बेहद कठिन था, लेकिन उन्होंने बेजोड़ फील्डिंग का प्रदर्शन किया।

इसके बाद कोहली के आउट होते ही भारतीय टीम के अलावा स्टेडियम में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का चेहरा भी मायूस हो गया। अनुष्का का यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 


अनुष्का शर्मा का रिएक्शन, क्या गाली दी थी?

 

 

वीडियो में देखा गया कि विराट के आउट होते ही अनुष्का शर्मा अपने माथे को पकड़ लेती हैं और निराश नजर आती हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि अनुष्का ने गाली दी। हालांकि, वीडियो में ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था कि उन्होंने गाली दी हो। वह बस अपनी निराशा को जाहिर कर रही थीं। 
विराट कोहली का आउट होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका था क्योंकि इसके बाद पहले ही रोहित शर्मा (15) और शुभमन गिल (2) सस्ते में आउट हो गए थे। इस प्रकार, कोहली पर दबाव और बढ़ गया था, लेकिन वह भी इस दबाव से न बच सके और जल्दी आउट हो गए। 7वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने एक ऑफ साइड शॉट खेला, जो फिलिप्स के शानदार कैच में बदल गया।


300 मैच खेलने वाले कोहली, भारत के 7वें खिलाड़ी

विराट कोहली का 300वां वनडे मैच खेलना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। वह भारत के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 300 वनडे मैच खेले। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 463 वनडे मैच खेले। इसके अलावा एमएस धोनी (350), राहुल द्रविड़ (344), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) जैसे दिग्गज भी इस क्लब का हिस्सा रहे हैं। 
अनुष्का शर्मा के रिएक्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। हालांकि, इस वीडियो को लेकर कुछ मजाकिया और भ्रामक टिप्पणियां भी सामने आ रही हैं, लेकिन कोई भी इसका सही मतलब नहीं समझ पा रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News