IND vs ENG 4th Test: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 11:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। भारत इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है और अब चौथा टेस्ट मैच उसके लिए करो या मरो का मुकाबला बन गया है। लेकिन इस अहम मैच से पहले शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोट के चलते चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाश दीप की उपलब्धता को लेकर भी संशय बना हुआ है। ऐसे में भारत की बॉलिंग यूनिट पर सवाल खड़े हो गए हैं।
अर्शदीप सिंह की चोट ने तोड़ी उम्मीदें
टीम इंडिया के युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में डेब्यू करने की उम्मीद थी। लेकिन नेट प्रैक्टिस के दौरान उनकी उंगली में गंभीर चोट लग गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक साईं सुदर्शन के एक शॉट को रोकते हुए उनकी उंगली में गहरा कट लगा, जिसके बाद उन्हें टांके लगाने पड़े। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, अर्शदीप को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम 10 दिन लगेंगे, इसलिए वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। सिलेक्टर्स ने उनकी जगह युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है।
आकाश दीप की फिटनेस पर भी सवाल
दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर चर्चा में आए तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह भी इस वक्त फिटनेस समस्या से जूझ रहे हैं। उनके कमर में दर्द की शिकायत है और वह मैनचेस्टर रवाना होने से पहले अभ्यास सत्र में भी नजर नहीं आए। टीम मैनेजमेंट उनकी फिटनेस पर निगरानी रख रहा है और अंतिम निर्णय टेस्ट से ठीक पहले लिया जाएगा।
बुमराह खेलेंगे या नहीं?
सीरीज शुरू होने से पहले खबर थी कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिर्फ पहला, तीसरा और पांचवां टेस्ट खेलेंगे ताकि उनकी फिटनेस का ध्यान रखा जा सके। लेकिन अब जब चौथा टेस्ट भारत के लिए निर्णायक बन गया है, तो सवाल उठ रहा है कि क्या टीम मैनेजमेंट अपने प्लान में बदलाव करेगा और बुमराह को इस मुकाबले में उतारेगा? अगर बुमराह इस टेस्ट में नहीं खेलते हैं और आकाश दीप भी फिट नहीं होते, तो भारत की तेज गेंदबाजी लाइनअप कमजोर पड़ सकती है।
सीरीज में पिछड़ी है टीम इंडिया
भारत ने अब तक इस टेस्ट सीरीज में तीन मुकाबले खेले हैं:
-
पहला टेस्ट: इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता
-
दूसरा टेस्ट: भारत ने 336 रनों से जीत दर्ज की
-
तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड ने 22 रन से करीबी मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई
अगर इंग्लैंड चौथा टेस्ट जीत जाता है, तो वह सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगा। वहीं अगर मैच ड्रॉ भी होता है, तो भारत की सीरीज जीतने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।
टीम मैनेजमेंट के लिए चुनौती
अब देखना होगा कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शुभमन गिल किन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरते हैं। क्या अंशुल कंबोज को तुरंत डेब्यू का मौका मिलेगा? क्या बुमराह को एक बार फिर जिम्मेदारी लेनी होगी? इन सभी सवालों का जवाब मैनचेस्टर टेस्ट में मिलेगा।