Indian Railway: किस राज्य में चलेगी भारत की पहली हाईड्रोजन ट्रेन, एक बार में सफर करेंगे 2,600 से ज़्यादा यात्री, जानें कहां से कहां तक चलेगी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत जल्द ही दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल होने वाला है, जहाँ हाइड्रोजन ट्रेन चलती है। यह ट्रेन पर्यावरण के लिए अनुकूल और टिकाऊ परिवहन के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है। भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन हरियाणा में चलेगी, जिसके लिए तैयारी जोरों पर है।

इंजन तैयार, जींद में बन रहा है प्लांट
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में अपने एक्स हैंडल पर इस ट्रेन का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें इसकी डिज़ाइन और खूबियों के बारे में बताया गया है। इस ट्रेन का इंजन बनकर तैयार हो चुका है और इसे चलाने की तैयारी चल रही है। इस ट्रेन को ईंधन देने के लिए हरियाणा के जींद में एक हाइड्रोजन प्लांट भी बनाया जा रहा है।


क्या होंगी इस ट्रेन की खासियतें?
दुनिया की सबसे लंबी और शक्तिशाली: यह दुनिया की सबसे शक्तिशाली और सबसे लंबी हाइड्रोजन चालित ट्रेन होगी।
यात्री क्षमता: यह एक बार में 2,638 यात्रियों को ले जा सकेगी।
स्पीड: इसकी गति 110 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।
प्रदूषण मुक्त: यह ट्रेन हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलेगी, जिससे यह शून्य कार्बन उत्सर्जन करेगी। धुएं की जगह यह केवल पानी और भाप छोड़ेगी।

 

भारतीय रेलवे का लक्ष्य देश में ऐसी 35 हाइड्रोजन ट्रेनें चलाने का है, जिनमें से प्रत्येक की लागत करीब 80 करोड़ रुपये होगी। जींद-गोहाना-सोनीपत का 89 किलोमीटर लंबा ट्रैक इस ट्रेन के लिए चुना गया है। जींद में बन रहा प्लांट रोजाना करीब 430 किलो हाइड्रोजन का उत्पादन करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News