Vande Bharat Train: नागरिकों के लिए खुशखबरी! 10 अगस्त से दौड़ेंगी 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें कहां-कहां चलेगी ट्रेन
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 12:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को तोहफा देते हुए तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को अपने कर्नाटक दौरे के दौरान इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि ये नई ट्रेनें तीन अहम रूटों पर चलेंगी।
ये हैं तीन नए रूट
ये तीन नई वंदे भारत ट्रेनें इन रूटों पर चलेंगी:
बेंगलुरु - बेलगावी
नागपुर (अजनी) - पुणे
अमृतसर - श्री माता वैष्णो देवी कटरा
बेंगलुरु-बेलगावी रूट की टाइमिंग
बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस को मंज़ूरी मिल चुकी है।
- यह ट्रेन सुबह 5:20 बजे बेलगावी से रवाना होगी और दोपहर 1:50 बजे बेंगलुरु पहुँचेगी।
- वापसी में, यह दोपहर 2:20 बजे बेंगलुरु से चलेगी और रात 10:40 बजे बेलगावी पहुँचेगी।
- इस रूट पर यह बेंगलुरु, तुमकुरु, दावणगेरे, हावेरी, हुबली, धारवाड़ और बेलगावी जैसे शहरों को जोड़ेगी।
वंदे भारत का बढ़ता नेटवर्क
देशभर में फ़िलहाल 144 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें 22 महाराष्ट्र में और 8 मध्य प्रदेश में हैं।वित्त वर्ष 2026 में, इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या 105.03% तक पहुँच गई है, जो इनकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है। ये सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें आधुनिक कोच और बेहतर सुरक्षा सुविधाओं से लैस हैं, जो यात्रियों को एक तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव देती हैं। इन नई ट्रेनों के चलने से अलग-अलग राज्यों के बीच कनेक्टिविटी और भी मज़बूत होगी।