Indian Railways: भारतीय रेलवे का ग्रीन मिशन, अब नदी के पानी से बनेगी बिजली, इसी से चलेंगी ट्रेनें...

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 03:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, भारतीय रेलवे ने एक अनूठा प्रयास शुरू किया है। अब ट्रेनें नदी के पानी से बनी बिजली से चलेंगी। इसके लिए उत्तर रेलवे ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड  के साथ 400 मेगावॉट जलविद्युत ऊर्जा खरीदने के लिए एक समझौता किया है। यह समझौता ऋषिकेश में हुआ, जिस पर दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए।

क्या है यह समझौता?
इस समझौते के तहत, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड अरुणाचल प्रदेश में बन रहे कलाई-II हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (1200 मेगावॉट) से उत्तर रेलवे को 400 मेगावॉट बिजली देगा। यह प्रोजेक्ट नदी के पानी का इस्तेमाल करके बिजली बनाएगा, जो प्रदूषण मुक्त और हरित ऊर्जा का एक बड़ा स्रोत है। इस पहल से रेलवे कोयले और डीज़ल जैसे प्रदूषण फैलाने वाले ईंधनों पर अपनी निर्भरता कम कर पाएगा।

सरकार का 'पंचामृत' लक्ष्य
यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2021 में ग्लासगो में आयोजित COP26 सम्मेलन में घोषित 'पंचामृत' पहल के लक्ष्यों को पूरा करने में भी मदद करेगा। इस पहल का उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन को कम करके जलवायु परिवर्तन से निपटना है।

उत्तर रेलवे पहले से ही 621 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा के लिए कई कंपनियों के साथ काम कर रहा है। टीएचडीसी के साथ हुए इस नए करार से रेलवे को सस्ती और टिकाऊ बिजली मिलेगी, जिससे भारतीय रेलवे का कार्बन रहित परिवहन का सपना जल्द ही साकार हो सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News