उत्तराखंड में बनेगी भाजपा की सरकार: राजनाथ

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2017 - 10:50 PM (IST)

हरिद्वार : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनता से उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनाने का आहवान करते हुए आज दावा किया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। सिंह ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के ग्राम दुर्गागढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र के बाद उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के साथ ग्रामीण विधायक स्वामी यतीष्वरानंद कैबिनेट मंत्री बनेंगे।   किसान बहुल क्षेत्र में आयोजित जनसभा में सिंह ने किसानों और बेटियों के लिये भी कई घोषणाएं की।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने पर किसानों के कर्जो की माफी तथा चार प्रतिशत से लेकर जीरो प्रतिशत तक फसलीय ऋण उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होने कहा कि उत्तराखंड के निर्माण में माताओं-बहनों ने जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता और सरकार बनने पर बालिकाओं के लिए स्नातक तक की शिक्षा नि:शुल्क दी जायेगी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निषंक ने अटल बिहारी वाजपेयी के सपनो का उत्तराखंड बनाने के लिए भाजपा को वोट देने का आहवान किया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News