अवैध संबंधों की चाह में दो महिलाओं ने प्रेमी संग मिलकर किया ये कांड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 05:51 PM (IST)

नेशलन डेस्क: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में वैवाहिक रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं सामने आई हैं। यहां दो महिलाओं ने अपने प्रेमियों के साथ अवैध संबंधों  मे रहकर और  उनके साथ मिलकर अपने पतियों की बेरहमी से हत्या कर दी। इन मामलों में अदालत ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाते हुए पांच आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। ये दोनों घटनाएं अवैध संबंधों के चलते अंजाम दी गईं, जिन्होंने एक बार फिर रिश्तों की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पेट्रोल डालकर जला दिया पति
विशिष्ट लोक अभियोजक विजेंद्र अग्रवाल के अनुसार, पहली घटना 24 अप्रैल 2023 की है, जब जिला अस्पताल में भर्ती चिमनलाल कुम्हार ने पुलिस को दिए अपने पर्चा बयान में बताया था कि उसकी पत्नी चंद्रकला के विनय कुम्हार के साथ अवैध संबंध थे। घटना वाले दिन चिमनलाल अपने घर में कुर्सी पर बैठा था, तभी उसकी पत्नी और विनय ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद विनय मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने किसी तरह चिमनलाल को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे बीकानेर रेफर किया गया, जहां 4 मई 2023 को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में चंद्रकला और विनय कुम्हार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अदालत में पेश किए गए सबूतों और गवाहों के आधार पर दोषी पाए जाने पर मंगलवार को अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई।

पति को मारकर शव नहर में फेंका
दूसरी घटना 4 जुलाई 2019 की है, जब श्रीगंगानगर के मटीलीराठान थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय गोकुलराम मेघवाल ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। गोकुलराम के बेटे जगदीश की पत्नी शकुंतला के अपने रिश्तेदार पालाराम मेघवाल के साथ अवैध संबंध थे। जब जगदीश ने इस रिश्ते का विरोध किया, तो दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। 2 जुलाई 2019 को जगदीश अचानक लापता हो गया। जब पुलिस ने शकुंतला से पूछताछ की, तो उसने शुरू में गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने जुर्म कबूल कर लिया। शकुंतला और पालाराम ने मिलकर जगदीश की हत्या कर दी और उसके शव को चादर में लपेटकर छोटी नहर में फेंक दिया। जांच के दौरान पुलिस को नहर से शव बरामद हुआ। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

अदालत ने सुनाई कड़ी सजा
दोनों मामलों में अदालत ने सुनवाई के बाद पांच आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि ये घटनाएं वैवाहिक रिश्तों के विश्वास को तोड़ने वाली हैं और अपराधियों को उनके किए की सजा मिलनी ही चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News