गोवा में युवक पर हमला करने के मामले में नौसेना के 5 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2016 - 01:46 AM (IST)

पणजी: गोवा के पणजी के निकट वास्को इलाके में 25 वर्षीय युवक की कथित तौर पर पिटाई के मामले में नौसेना के पांच कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि नौसेना ने इस घटना में अपने कर्मचारियों की संलिप्तता से इंकार किया है। युवक की पिटाई मामले में नया मोड़ लाते हुए नौैसेना ने कहा कि इस व्यक्ति ने नौसेना के एक कर्मचारी की बेटी के साथ अभद्रता की कोशिश की और दौड़ाए जाने के बाद भागते समय वह अपनी मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया।  

पुलिस ने आज बताया कि नौसेना के आईएनएस हंसा बेस पर तैनात राजेश पचार, शामलाल सिंह तक्षक, जितेंद्र सिंह, अमित कुमार जयसवाल, अनुपम शर्मा को वास्को शहर में अतुल बिचोलकर नामक युवक पर हमला करने के आरोप में कल गिरफ्तार किया गया। बिचोलकर की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, पांच व्यक्ति कल एक सरकारी गाड़ी में जा रहे थे, जिससे उन्होंने उनके बेटे के दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी। शिकायत में कहा गया है कि जब बिचोल्कर गिर पड़ा तो उन्होंने उसपर धातु के पाइप से हमला कर दिया और घूंसे मारे, जिस वजह से उसकी दाईं टांग में और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने कहा कि पांच आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News