तमिलनाडु में PM मोदी का हुआ विरोध, कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2016 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्ली: हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या की घटना को लेकर विरोध कर रहें विभिन्न छात्र संघों और दलित संगठनों के करीब 150 कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय की यात्रा का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए और मोदी और दत्तात्रेय के खिलाफ नारे लगाए।

 
पुलिस ने बताया कि वे केंद्रीय श्रम मंत्री को वेमुला की मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
 
गौरतलब है कि मोदी आज यहां एक वैश्विक आयुर्वेद सम्मेलन में शिरकत करने के लिए कोझिकोड पहुंचे बाद में वह शहर में एक जनसभा को संबोधित किया और एक ईएसआई मेडिकल कालेज का शुभारंभ किया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News