श्रीनगर में हमलावरों ने एडवोकेट बाबर कादरी की गोली मार कर की हत्या, टीवी डिबेट में रखते थे कश्मीर की बात

Thursday, Sep 24, 2020 - 08:15 PM (IST)

श्रीनगरः अज्ञात आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर के हावल इलाके में एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी । एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने हावल इलाके में शाम छह बजकर 25 मिनट के आसपास वकील बाबर कादरी को करीब से गोली मार दी और वहां से फरार हो गए । कादरी को एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी उम्र 40 साल के आसपास थी।

वकील टीवी चर्चा में हिस्सा लेते थे और स्थानीय अखबारों में विचार पन्ना पर लेख भी लिखते थे, जिसे अलगावादी पसंद नहीं करते थे। तीन दिन पहले उन्होंने एक ‘स्क्रीनशॉट' ट्वीट किया था और जम्मू में पुलिस से उनके खिलाफ ‘‘दुष्प्रचार'' करने वाले फेसबुक के एक उपयोगकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया था।


कादरी ने अपने अंतिम ट्वीट में लिखा था, ‘‘मैं राज्य के पुलिस प्रशासन से शाह नजीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध करता हूं, जो कि मेरे बारे में दुष्प्रचार कर रहा है कि मैं एजेंसियों के लिए काम करता हूं। इस तरह के बयानों से मेरे जीवन को खतरा हो सकता है। '' इससे पहले आतंकियों ने बुधवार की रात बडगाम जिले के खग इलाके में प्रखंड विकास परिषद के सदस्य भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।

 

 

Yaspal

Advertising

Related News

जमानत पर बाहर आया रेप का आरोपी, पीड़िता की गोली मारकर की हत्या

जम्मू-कश्मीर : उधमपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए

न गाय को मारा जाए और न ही किसी व्यक्ति की हत्या हो... हम दोनों का विरोध करते हैं : RSS

J-K विधानसभा चुनावों से पहले कश्मीर को दहलाने की कोशिश नाकाम, LOC के पास हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद

Mathura News: बेखौफ बदमाशों ने बीच चौराहे पर पुलिस कॉन्स्टेबल को मारी गोली, 1 घंटा पहले ही सिपाही का पड़ोसी से हुआ था झगड़ा

रिहा होने के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे MP Rashid, इस तरह किया सजदा (PICS)

iphone खरीदने के लिए 18 साल के लड़के ने कर दी बुजुर्ग की हत्या, फिर बिस्तर पर शव रखकर लगा दी आग

Chhattisgarh में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, जादू-टोना के शक में पड़ोसी ने ही मार डाला

तमिलनाडुः एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात अपराधी बालाजी, 8 हत्या समेत 50 से ज्यादा मामले थे दर्ज

'इस बार का विधानसभा चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच', डोडा रैली में बोले PM मोदी