iphone खरीदने के लिए 18 साल के लड़के ने कर दी बुजुर्ग की हत्या, फिर बिस्तर पर शव रखकर लगा दी आग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 06:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रयागराज से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 18 साल के लड़के ने आईफोन खरीदने के लिए एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। मामले को हादसे का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आइए जानते हैं पूरा मामला।

क्या है मामला?
प्रयागराज के करेली इलाके में चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव नामक एक बुजुर्ग अकेले रहते थे। उनके पड़ोसी के लड़के आदित्य मौर्या से उनकी अच्छी पहचान थी। एक दिन, चन्द्र प्रकाश ने अपने एसी की सर्विस के लिए आदित्य से मदद मांगी। इस दौरान उन्होंने अपनी बैंक पासबुक दिखाते हुए कहा कि उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। इस पर आदित्य की नजर चन्द्र प्रकाश के बैंक खाते और पैसों पर लग गई और उसने इन्हें हथियाने का प्लान बनाया।

हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश
अगले दिन जब आदित्य ने देखा कि चन्द्र प्रकाश का घर शांत है, तो वह अंदर गया और घटना को छुपाने के लिए चन्द्र प्रकाश के शव को बिस्तर पर रखा। उसने बिजली के तारों को बिस्तर पर बिछाया और आग लगा दी, ताकि यह करंट से हुई मौत लगे। लेकिन पुलिस ने जब जांच की, तो कुछ और ही कहानी सामने आई।

पुलिस की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी
ACP पुष्कर वर्मा और उनकी टीम ने मामले की गहराई से जांच की। चन्द्र प्रकाश के बैंक अकाउंट और मोबाइल की डिटेल्स निकालने पर पता चला कि उनकी मौत के बाद उनके एटीएम का इस्तेमाल कर आईफोन और महंगे ईयरबड्स खरीदे गए हैं। पुलिस ने दुकानदार से जानकारी जुटाकर CCTV फुटेज देखी, जिसमें आदित्य साफ नजर आया। पैसे से कमजोर होने के बावजूद महंगा आईफोन खरीदना आदित्य पर शक गहरा गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली और बताया कि उसने चोरी के दौरान गलती से चन्द्र प्रकाश की हत्या कर दी थी।

पुलिस का बयान
ACP पुष्कर वर्मा ने बताया कि चन्द्र प्रकाश और आदित्य के अच्छे संबंध थे, जिसकी वजह से आदित्य को एटीएम और पिन नंबर की जानकारी हो गई थी। उसने मोबाइल से सिम निकालकर उसे इस्तेमाल किया और मोबाइल को फेंक दिया। पुलिस ने इन सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News