देश लौटने पर बोले उलेमा, पाक में हमें रॉ एजैंट बताया गया

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 08:01 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान में लापता हुए 2 भारतीय उलेमा सोमवार को भारत लौट आए। इनमें हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के मुख्य खादिम आसिफ अली निजामी और उनके भतीजे नाजिम अली निजामी हैं। दोनों उलेमा सुषमा स्वराज से भी मिले। इस बीच नाजिम ने कहा कि पाकिस्तान के एक अखबार ने उन्हें भारतीय खुफिया एजैंसी रॉ का एजैंट बताया था। बता दें कि नाजिम और आसिफ पाकिस्तान में अचानक लापता हो गए थे। इसके बाद भारत सरकार एक्शन में आई और उनका पता लगाने को कहा।

सोमवार को भारत लौटने के बाद नाजिम ने कहा, ‘पाकिस्तान के एक उम्मत नाम के अखबार ने हमें अपनी खबर में रॉ का एजैंट बताते हुए हमारी फोटोज भी छापीं।’ नाजिम ने भारत सरकार, नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज और राजनाथ सिंह का शुक्रिया भी अदा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News