लखनऊ में सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को कार ने कुचला, दो की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 01:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश से जुड़ी एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने डिवाइडर पर सो रहे मजदूरों को रौंद दिया। इसके बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और दो की हालत भी अभी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर की तलाश कर रही है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के हसनगंज में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां एक टाटा सूमो ने डिवाइडर पर सो रहे मजदूरों को रौंद दिया। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई है।

घटना के बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अस्पताल में दो गंभीर रूप से घायल मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा दो और मजदूरों की भी हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। ये घटना नदवा कॉलेज रोड के पास रात 12:30 बजे हुआ, वहां डिवाइडर पर मजदूर सो रहे थे. तभी सूमो अनियंत्रित होकर उन मजदूरों पर चढ़ गई और उन्हें रौंदते हुए एक पेड़ से टकरा कर रुक गई। हादसे के बाद सूमो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे में दो मजदूरों की मौत

इसके बाद डिवाइडर पर सो रहे लोगों को तड़पता देख आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो मजदूर अभी भी गंभीर है। जिनका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस घटना की पूरी जानकारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा कैसा हुआ। इसके साथ ही फरार ड्राइवर की तलाश भी पुलिस कर रही है। वहीं हादसे में मारे गए मजदूरों की पहचान भी की जा रही है। पुलिस ने कहा कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी. मजदूरों को रौंदने के बाद ये गाड़ी काबू में नहीं हुई और दूर तक चली गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News