भीषण सड़क दुर्घटना: 14 लोगों की मौत 73 घायल, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 07:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुरुवार को उत्तर प्रदेश पूर्वांचल के विभिन्न जिलों जौनपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, भदोही, गाजीपुर और वाराणसी में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमा नहीं। इन हादसों में अब तक कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 73 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही मामलों की जांच शुरू कर दी है।

वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण दुर्घटना
वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर स्थित सरोखनपुर अंडरपास पर हुए भीषण हादसे में टाटा सूमो और एक बस की भिड़ंत हो गई। सूमो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ठीक उसी समय एक बस ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में तीन लोग मारे गए, जबकि 27 अन्य घायल हुए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

बस यात्रियों की दुखद यात्रा
यह बस दिल्ली के मादीपुर क्षेत्र से लगभग डेढ़ सौ यात्रियों को लेकर चली थी। ये सभी लोग महाकुंभ में स्नान करने के बाद अयोध्या जा रहे थे। दुर्घटना के बाद तीन श्रद्धालु घटनास्थल पर ही मारे गए, और एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आजमगढ़ में एक कार ने टेम्पो को टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो पलट गया और पांच लोग घायल हो गए। इनमें से एक युवक की बाद में मौत हो गई। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। भदोही जिले में दो कारों की भिड़ंत में एक शख्स की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ था, जहां एक कार कंटेनर से भिड़ी और दूसरी कार फोर्स जीप में। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 12 तीर्थयात्री घायल हो गए। ये यात्री महाकुंभ में स्नान करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। मिर्जापुर में एक बस और स्कॉर्पियो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा प्रयागराज मार्ग पर हुआ, जहां दोनों वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। तीन अन्य घायल हुए जिन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।

वाराणसी में महाकुंभ दर्शन के दौरान हुआ हादसा
वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में एक डबल डेकर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई और डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब बिहार से सवार यात्री महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद अयोध्या जा रहे थे।
इन हादसों के प्रमुख कारणों में चालक की झपकी, अनियंत्रित वाहन, सड़कों पर डाइवर्जन और गड्ढे शामिल रहे हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्यों में तेजी से काम किया और सभी घायलों को अस्पताल भेजा। पिछले कुछ वर्षों में पूर्वांचल में सड़क हादसों की संख्या बढ़ी है। अक्सर चालक की लापरवाही, तेज़ गति और खराब सड़कें इसके कारण मानी जाती हैं। कुछ दुर्घटनाओं में तो वाहनों की खराब स्थिति भी जिम्मेदार रही है।

राहत और बचाव में पुलिस का योगदान
सभी हादसों के बाद पुलिस ने जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल भेजने और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ पुलिस ने हादसों की जांच भी शुरू कर दी है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में उपचार दिया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। कुछ को वाराणसी और मिर्जापुर के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News