कर्नाटक में तेज रफ्तार बस ने दो तीर्थयात्रियों को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 09:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कर्नाटक के हासन में रविवार को धर्मस्थल जा रहे दो तीर्थयात्रियों की एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि हसन तालुक में हेग्गादिहाली के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर यह हादसा हुआ। उसने बताया कि मृतकों की पहचान मांड्या जिले के अनागोलू गांव के सुरेश (60) और कुमार (55) के रूप में हुई है।

उसने बताया कि इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया जिसे हसन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार संबंधित बस का चालक भाग गया और उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News