Road Accident: बागेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, एक की मौत, 10 घायल

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 03:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां बागेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब 6 बजे हुई। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कादरी गांव के पास हुई, जब कार में सवार 11 श्रद्धालु भोपाल की ओर वापस लौट रहे थे।

हादसे का कारण गाय का आना

जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से बागेश्वर धाम दर्शन के लिए गए थे। रविवार सुबह जब वे भोपाल लौट रहे थे, तो उनकी कार के सामने अचानक एक गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ब्रेक मारे, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक और घायलों की पहचान

हादसे में महेश पटेल (60), जो भोपाल के भौंरी इलाके के रहने वाले थे, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल श्रद्धालुओं में पूजा (40), गोवर्धन (43), सलती भाई (50), कृपा (30), पार्वती (60), लिता (45), सूरज (25), नर्मदा प्रसाद (75), हेमंत (20), और रंजीत (35) शामिल हैं। इन सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जिनमें से कुछ घायलों को गंभीर स्थिति में सागर मेडिकल कॉलेज और झांसी रेफर किया गया है।

घटना के बाद स्थानीय पुलिस की मदद

हादसे की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे और उनकी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं के परिवारों और रिश्तेदारों में शोक की लहर है, जबकि स्थानीय प्रशासन ने घायलों की चिकित्सा व्यवस्था को प्राथमिकता दी है।

सड़क सुरक्षा की आवश्यकता

यह हादसा एक बार फिर यह साबित करता है कि सड़क सुरक्षा के उपायों की कितनी जरूरत है। रोड पर अजनबी खतरे जैसे गाय का अचानक आना ड्राइवर की जान ले सकता है। यह घटना हमें यह भी याद दिलाती है कि हमें अपने वाहन को पूरी सतर्कता और ध्यान से चलाना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News