इशारों-इशारों में मोदी ने साधा केजरीवाल पर निशाना, बोले- हमने बगैर एडवरटाइज के काम किया

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 04:57 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने प्रचार-प्रसार पर खर्च किए बगैर ही गुजरात के तटीय इलाकों में कई बड़ी-बड़ी परियोजनाओं का क्रियान्यवन किया। सौराष्ट्र क्षेत्र के भावनगर शहर में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (सौनी) योजना को लागू कर उन्होंने अपने आलोचकों को गलत साबित किया था।

मोदी ने कहा, ‘‘हमने यह सारा काम बिना किसी हो-हल्ले के और प्रचार-प्रसार में खर्च किए बगैर किया। हम लोगों के लिए सत्ता का मतलब सेवा का करना है।'' उन्होंने कहा, ‘‘सौनी योजना को चुनावी घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा था लेकिन इसे क्रियान्वित कर मैंने आलोचकों को गलत साबित किया था। हम जो वादा करते हैं उन्हें पूरा करते हैं। हम भाजपा के लोग समाज के लिए जीते हैं।'' मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने सौनी परियोजना की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य सौराष्ट्र के 11 जिलों के 115 छोटे बड़े बांधों के जलाशयों को सरदार सरोवर बांध के अतिरिक्त जल से भरा जाना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News