प्रियंका के सामने बच्चों ने पीएम मोदी को दी गाली, भड़की स्मृति ईरानी

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 12:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः लोकसभा के चुनावी प्रचार में नेताओं के बीच तल्खी बरकरार है। जुबानी जंग के जरिए नेता एक-दूसरे पर आरोपों की झड़ियां लगा रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी चुनावी प्रचार का मोर्चा संभाला हुआ है। प्रियंका लगातार अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार में जुटी हुई हैं। हाल ही में प्रचार के दौरान उनके सामने कुछ बच्चों ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस पर आपत्ति जताई है। स्मृति ने ट्वीट करके एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि एक प्रधानमंत्री को कितना कुछ सहना पड़ता है, क्या इस वीडियो में लुटियंस का गुस्सा दिखाई दिया।
PunjabKesari
स्मृति ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें बच्चे ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाने के साथ ही अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहे हैं। हालांकि स्मृति ईरानी जो वीडियो शेयर किया वह अधूरा है। पूरे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्रियंका बच्चों को अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने से रोकती है और ऐसा नहीं बोलने को कहती है। प्रियंका बच्चों को समझाती है कि ये अच्छा नहीं है, अच्छे बच्चे बनो। इतना ही नहीं प्रियंका के साथ खड़े लोग भी बच्चों को डांटते हैं। इस पर बच्चे राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर देते हैं। ट्विटर पर दोनों वीडियो वायरल हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि स्मृति इस बार भी अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। वह 2014 में इस सीट से राहुल के खिलाफ हार चुकी हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News