5 साल में सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई में गई 419 लोगों की जान, केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 09:35 PM (IST)

नई दिल्लीः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने बुधवार को संसद को बताया कि पिछले पांच साल में सीवर और सेप्टिक टैंक में 419 लोगों की मौत हुई है। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि हाथ से मैला ढोने के कारण किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। 

उनके द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच साल में सीवर और सेप्टिक टैंक में 419 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु (67), महाराष्ट्र (63), उत्तर प्रदेश (49), गुजरात (49) और दिल्ली (34) उन राज्यों में हैं, जहां इस तरह की मौतों की संख्या सबसे अधिक दर्ज की गईं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News