कश्मीर को लेकर अब ब्रिटिश PM जॉनसन के समक्ष गिड़गिड़ाए इमरान

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 03:21 PM (IST)

लंदनः जम्मू कश्मीर अनुच्छेद 370 हटाने के  भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान वैश्विक मंच पर उसके साथ हुई ज्यादती की दुहाई देकर समर्थन के लिए गिड़गिडा रहा है लेकिन उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर  पर कोई खास तवज्जो नहीं मिल रही है। गत दिवस प्रधानमंत्री इमरान खान ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर बात कर कश्मीर  मुद्दे व भारत द्वारा राज्य के विशेष दर्जे को हटाए जाने के फैसले के बाद उपजे तनाव को लेकर बातचीत की।

PunjabKesari

बुधवार को हुई इस बातचीत के संदर्भ में डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि दोनों नेताओं ने क्षेत्र की गंभीर स्थिति पर चर्चा की और वार्ता के महत्व पर सहमत हुए। प्रधानमंत्री जॉनसन के आधिकारिक आवास डाउनिंग स्ट्रीट की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री को उनकी नई भूमिका के लिए बधाई देने के लिए बुधवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का फोन आया था। नेताओं ने कश्मीर की गंभीर स्थिति पर चर्चा की और वार्ता के महत्व पर सहमति जताई।'

PunjabKesari

इसमें कहा गया, 'उन्होंने ब्रिटेन और पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों को लेकर प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।'ब्रिटिश सरकार ने भारत द्वारा सोमवार को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधान को रद्द किए जाने के बाद राज्य की स्थिति पर पूर्व में चिंता व्यक्त की थी। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमनिक राब से जब उनके अमेरिका दौरे को लेकर मुद्दों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमने स्थिति को लेकर हमारी कुछ चिंताएं जाहिर की हैं और शांति का आह्वान किया है। हम भारत सरकार के नजरिये से भी चीजों को स्पष्ट रूप से पढ़ रहे हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News