दोस्त सिद्धू के बचाव में आए इमरान, पाकिस्तान आने के लिए किया शुक्रिया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 03:47 PM (IST)

इस्लामाबादः पूर्व क्रिकेटर व  पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने दोस्त इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाने को लेकर भारत में घिरे पंजाब कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बचाव में अब खुद इमरान मैदान में आ गए हैं। इमरान ने ट्विटर पर सिद्धू को शुक्रिया कहते हुए  उनकी आलोचनाओं को शांति के लिए हानिकारक करार दिया है। 
PunjabKesari
इमरान ने ट्वीट किया, 'मैं सिद्ध का मेरे शपथग्रहण समारोह में पाकिस्तान आने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। वह शांति के दूत हैं और उन्हें पाकिस्तान के लोगों ने बहुत सारा प्यार दिया। जो लोग उन्हें निशाना बना रहे हैं वे उपमहाद्वीप में शांति को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

 

 

शांति के बिना हमारे लोग विकास नहीं कर सकते।' इमरान ने अगले ट्वीट में लिखा, 'आगे बढ़ने के लिए भारत और पाकिस्तान को कश्मीर सहित सभी विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए।गरीबी मिटाने और उपमहाद्वीप में जीवनस्तर को ऊपर ले जाने का सबसे बेहतर रास्ता बातचीत के जरिए हमारे मतभेद सुलझाना और व्यापार शुरू करना है।' बता दें कि इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी थी।
PunjabKesari
सिद्धू ने कहा था कि वह सिर्फ दोस्ती के नाते इमरान के शपथग्रहण में गए थे और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। सिद्धू ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ से उन्होंने सिर्फ शपथग्रहण में मुलाकात की थी और पाकिस्तान के लोगों ने उन्हें जो प्यार, स्नेह दिया वह उससे ओत-प्रोत हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News