पार्रिकर की तबीयत में सुधार, डॉक्टर की सलाह के बाद जल्द ही लौटेंगे भारत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 01:41 PM (IST)

पणजी: भाजपा के एक नेता ने कहा कि अमेरिका में अग्नाशय संबंधी रोग का इलाज करवा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर की स्थिति सुधर रही है लेकिन डॉक्टरों से अनुमति मिलने के बाद ही वह अपने गृह राज्य लौटेंगे। पिछले हफ्ते गोवा भाजपा के महासचिव सदानंद तनवाडे ने कहा था कि पार्रिकर अगले महीने लौट सकते हैं। करककोरेम के भाजपा विधायक नीलेश काबराल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा , ‘‘मुख्यमंत्री पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। पार्रिकर का इलाज कर रहे डॉक्टरों की अनुमति पर ही वह गोवा लौटेंगे।’’

काबराल ने हाल ही में कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए इस बयान को खारिज कर दिया कि पूर्व रक्षा मंत्री की स्थिति के बारे में भाजपा की अगुवाई वाली गोवा सरकार कोई अद्यतन मेडिकल जानकारी नहीं दे रही है। भाजपा विधायक ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री कार्यालय उनके स्वास्थ्य के बारे में समय-समय पर बयान जारी करता रहा है। मैंने पिछले डेढ़ महीने में उनसे कई बार बातचीत की है और जितनी बार मैंने उन्हें फोन किया, उन्होंने मुझसे बातचीत की। मैं आपको आश्वासन दे सकता हूं कि वह ठीक हो रहे हैं।’’

कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राजभवन में राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिला था और उसने मांग की थी कि राज्य सरकार पार्रिकर के स्वास्थ्य के बारे में नियमित रुप से जानकारी दे। इस साल 14 फरवरी को पेटदर्द की शिकायत के बार पार्रिकर को अगले दिन मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 22 फरवरी को छुट्टी मिली थी और उन्होंने दिन गोवा विधानसभा में बजट पेश किया। उन्हें फिर पांच मार्च को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से फिर उन्हें अमेरिका ले जाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News