आंध्र प्रदेश सरकार ने ट्रांसजेंडरों को लेकर उठाया ये महत्वपूर्ण कदम

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 05:27 AM (IST)

अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार ने वीरवार को ट्रांसजेंडरों के लिए कई कल्याणकारी कदमों की घोषणा की। इसके तहत उन्हें प्रति माह 1000 रुपए का पेंशन दिया जाना भी शामिल है।

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने वीरवार रात यहां जिलाधिकारियों के साथ दो दिवसीय सम्मेलन में कहा कि पेंशन के अलावा ट्रांसजेंडरों को राशन कार्ड और मकान भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें ट्रांसजेंडरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की आवश्यकता है ताकि वे एक आत्मनिर्भर समुदाय बन सकें।’’ उन्होंने जिलाधिकारियों से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने को कहा।   
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News