मिशन 2019: गठबंधन को लेकर उद्धव ठाकरे और शाह के बीच अहम बैठक आज, करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 01:31 PM (IST)

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच सोमवार को बैठक हो रही है। इस बैठक के बाद दोनों नेता ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। शिवसेना नेता संजय राउत ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों नेता संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और भाजपा-शिवसेना गठबंधन पर अहम घोषणा करेंगे। बताया जा रहा है कि शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन लगभग तय है और सीटों के बंटवारे को लेकर भी बात बन गई अब पेंच सीएम पद को लेकर फंसा हुआ है।
PunjabKesari

जहां भाजपा ने मुख्यमंत्री पद को लेकर ढाई-ढाई साल का फॉर्म्युला रखा वहीं शिवसेना का कहना है कि सीटें चाहें जितनी भी आएं लेकन सीएम हमारी ही पार्टी को होना चाहिए। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा पालघर सीट छोड़ने के लिए भी तैयार है। इससे पहले सिवसेना ने कहा था कि अगर भाजपा फिर से सत्ता में आना चाहती है और हमारा साथ चाहती है तो 2019 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। बता दें कि पिछले काफी समय से दोनों पार्टियों के बीच तनाव चल रहा था। उद्धव ठाकरे खुल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में कई बार बयान भी दे चुके हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News