बंगाल में चक्रवाती तूफान का असर: इंडिगो ने कैंसिल की फ्लाइट्स, 12 ट्रेनें भी रद्द, देखें यहां पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 08:52 AM (IST)
नेशनल डेस्क। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान का असर दिल्ली और देशभर के कई हिस्सों में महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग ने तूफान को लेकर कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है जिसकी वजह से यातायात, खासकर उड़ानें और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
इंडिगो एयरलाइंस की एडवाइजरी
इस तूफान को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट्स के बारे में एक एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइंस ने कहा कि 28 नवंबर को मौसम की खराब स्थिति के कारण चेन्नई, तूतीकोरिन, मदुरै, तिरुचिरापल्ली और सलेम जैसे शहरों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स प्रभावित रहेंगी। इंडिगो ने अपने यात्रियों से कहा है कि वे फ्लाइट के बारे में अपडेट के लिए वेबसाइट पर जाएं और यात्रा से जुड़ी जानकारी प्राप्त करें।
रेलवे पर भी असर
सिर्फ फ्लाइट्स नहीं बल्कि भारतीय रेलवे की ट्रेन सेवाएं भी इस तूफान के असर से प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को निर्माण कार्य के कारण भी रद्द किया गया है।
रद्द ट्रेनें:
05093 (गोरखपुर-गोंडा): 26 से 30 नवंबर तक रद्द
05094 (गोंडा-गोरखपुर): 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द
05498 (गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज): 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द
05450 (गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज): 26 से 28 नवंबर तक रद्द
05449 (नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट): 26 से 28 नवंबर तक रद्द
09369/70 (साबरमती-पाटन डेमू स्पेशल): 28 नवंबर को रद्द
09431/37 (साबरमती-महेसाणा-अबू रोड डेमू स्पेशल): 28 नवंबर को रद्द
09497 (गांधीनगर कैपिटल-वरेथा मेमू स्पेशल): 28 नवंबर को रद्द
09498 (वरेथा-गांधीनगर कैपिटल मेमू स्पेशल): 28 और 29 नवंबर को रद्द
09433 (साबरमती-पाटन डेमू स्पेशल): 28 नवंबर को रद्द
09434 (पाटन-साबरमती डेमू स्पेशल): 28 और 29 नवंबर को रद्द
09438/32 (आबू रोड-महेसाणा-साबरमती डेमू स्पेशल): 28 और 29 नवंबर को रद्द
अंत में बता दें कि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान के कारण फ्लाइट्स और ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ रहा है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सफर से पहले अपनी फ्लाइट और ट्रेन की स्थिति के बारे में अपडेट लें। एयरलाइंस और रेलवे की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।