IMD Rain Alert: 22 और 23 जनवरी दिल्ली-NCR समेत 10 राज्यों में बारिश...हिमाचल में बर्फबारी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 08:37 AM (IST)
नेशनल डेस्क: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देशभर में मौसम के अचानक करवट लेने का पूर्वानुमान जारी किया है। आज 21 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके असर से अगले 2 दिन (22 और 23 जनवरी) तक दिल्ली-NCR समेत 10 राज्यों में बारिश और हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, और लद्दाख में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, ठंडी हवाओं और घने कोहरे से उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठिठुरन बढ़ सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और निचले क्षोभमंडल में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में बड़ा बदलाव होगा। इसके अलावा, समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
21 से 23 जनवरी तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने और आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में आज, कल और परसों बर्फबारी जारी रहने का अनुमान है।
दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम
दिल्ली-NCR में शीतलहर के बावजूद बीते दिन (20 जनवरी) सर्दी के मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले 6 साल में जनवरी महीने का सबसे ऊंचा तापमान है। हालांकि, 22 और 23 जनवरी को बारिश और तेज हवाओं का यलो अलर्ट जारी किया गया है।