IMD Rain Alert: अभी और तांडव मचाएगा ‘मानसून’, अगले 48 घंटो के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 12:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी के अनुसार, अगले तीन‑चार दिनों में मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी — लेकिन इससे पहले उसके जाने का अन्दाज़ कुछ ख़तरनाक हो सकता है। अगले 48 घंटों में कई राज्यों में तेज़ बारिश होने की संभावना है, और देश के मौसम को लेकर चेतावनियों का दौर जारी है।

किन राज्यों में सतर्क रहने की ज़रूरत?
राजस्थान
में 15 सितंबर को धूप के बीच मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन अगले कुछ दिनों में बदलाव की आशंका बनी है।
उत्तर प्रदेश में खेली‑खेली बारिश की संभावना है। विशेषकर खेरी, सीतापुर, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, अमेठी, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, जौनपुर, लखनऊ, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी और अयोध्या जिलों को येलो अलर्ट दिया गया है।
मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश और बिजली‑कड़क की चेतावनी है।

अलर्ट का स्तर: ऑरेंज और येलो
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो-दिनों में बारिश बहुत तीव्र हो सकती है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ इलाकों में हल्की‑मध्यम बारिश के बीच येलो अलर्ट लागू किया गया है, जिससे लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

क्या कहा गया है?
अगले 48 घंटे मौसम में उत्तेजना देने वाले होंगे— तेज बारिश, बिजली कड़कना, संभवतः हवाओं में भी झकझोर महसूस होगी।
मानसून विदाई से पहले कुछ अंतिम झटके दे सकता है।
भीड़‑भाड़ वाले इलाकों में जलभराव, सड़कें फिसलने जैसी स्थितियों को लेकर प्रशासन और जनता दोनों को सतर्क रहने को कहा गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News