इमाम बरकती का आरोप- RSS ने किया उनपर हमला

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्ली: कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद ट्रस्टी बोर्ड द्वारा सस्पेंडेड इमाम मौलाना नुरुर रहमान बरकती ने मस्जिद परिसर में अपने ऊपर हमले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन पर तब हमला हुआ जब वे दूसरे गुट के विरोध के बावजूद नमाज पढ़ कर मस्जिद से अपने कमरे की ओर बढ़ रहे थे। दोनों गुटों ने अलग-अलग नमाज पढ़ा। अपने बड़बोलेपन की वजह से कई महीनों से मीडिया की चर्चा में बने बरकती को बढ़ते विवाद के बाद हटा दिया गया है। हमले के बाद बरकती ने आरोप लगाया कि उन पर कथित हमला आरएसएस ने करवाया है, हालांकि वे इस सवाल का जवाब नहीं दे सके कि आखिर आरएसएस ने उन पर क्यों हमला करवाया।

कुछ लोगों ने बताया कि बरकती पर हमला एक काली शर्ट पहने युवक ने किया जो मस्जिद का नहीं था। कुछ दिनों पहले ही जिद पर अड़े बरकती को अपने वाहन से लाल बत्ती हटानी पड़ी थी। उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों और कानून की अनदेखी के लिए 3 अलग-अलग शिकायतें पुलिस में दर्ज हो चुकी हैं। शिकायतें लाल बत्ती के अवैध इस्तेमाल और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में हैं। ये शिकायतें अलग-अलग व्यक्तियों की ओर से कोलकाता के तोपसिया और गरियाहाट, हावड़ा के गोलाबाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News