अवैध खनन मामला: ED दफ्तर से निकले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, करीब 9 घंटे तक हुई पूछताछ

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 10:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध खनन मामले के संबंध में बृस्पतिवार को साढ़े नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। सोरेन दोपहर के करीब केंद्रीय जांच एजेंसी के रांची कार्यालय में पहुंचे थे और रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर वहां से निकले। उनकी पत्नी कल्पना सोरेन रात करीब नौ बजे एजेंसी कार्यालय के बाहर पहुंची। बाद में मुख्यमंत्री जब बाहर आये तो अपनी पत्नी के साथ सीधे मुख्यमंत्री आवास गए।

इससे पहले सुबह रांची में ईडी के कार्यालय रवाना होने से पहले सोरेन ने कहा था कि खनन पट्टे संबंधी मामले में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोरेन को राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि वह विपक्ष की साजिश का शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एजेंसी को मामले की विस्तृत जांच के बाद ही आरोप लगाना चाहिए।''

ईडी ने कहा है कि उसने राज्य में अब तक 1,000 करोड़ रुपये के अवैध खनन से संबंधित अपराध का ‘पता' लगाया है। सोरेन ने कहा, ‘‘अगर हम खानों और खनिजों से सालाना राजस्व की गणना करें, तो यह 1000 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंचेगा। मैं ईडी कार्यालय जा रहा हूं और यह देखना चाहता हूं कि वे उस आंकड़े पर कैसे पहुंचे।'' ईडी कार्यालय के आस-पास बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News