अब इन बच्चों को 9 वीं क्लास में नहीं मिलेगा एडमिशन, बोर्ड ने जारी की नई गाइडलाइंस
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 01:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा नौंवी से बारहवीं तक के प्रवेश के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत कक्षा नौंवी में दाखिले के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 13 वर्ष पूरी होना अनिवार्य होगा।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक, कक्षा नौवीं में एडमिशन के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 13 साल पूरी होना अनिवार्य कर दिया गया है। इस नियम के चलते 31 दिसंबर 2010 के बाद जन्मे छात्र आगामी 2024-25 शैक्षणिक सत्र में कक्षा नौवीं में प्रवेश नहीं ले सकेंगे।
ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर
मंडल ने बताया कि कक्षा नौवीं के लिए ऑनलाइन नामांकन एक जुलाई से 30 सितंबर तक होंगे। इस दौरान छात्र 350 रुपए शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं। नामांकन की अंतिम तिथि के बाद फॉर्म भरने पर लेट फीस लागू होगी। पिछले वर्ष करीब नौ लाख छात्रों ने इस प्रक्रिया के तहत नामांकन किया था। शिक्षा मंडल ने स्कूलों को एडवाइजरी भी जारी की है ताकि वे छात्रों को समय से पहले फॉर्म भरवाने के लिए प्रोत्साहित करें और लेट फीस से बचाया जा सके।
मंडल द्वारा जारी किए गए आयु मानदंड इस प्रकार हैं:-
Nursery: न्यूनतम 3 वर्ष, अधिकतम 4.5 वर्ष
KG-1: न्यूनतम 4 वर्ष, अधिकतम 5.5 वर्ष
KG-2: न्यूनतम 5 वर्ष, अधिकतम 6.5 वर्ष
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार, सभी कक्षाओं के लिए आयु सीमा का निर्धारण 1 अप्रैल तक किया जाता है। खासतौर पर कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए 1 अप्रैल तक छात्र की उम्र 13 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। यह नया नियम आठवीं कक्षा में पढ़ रहे कई छात्रों को प्रभावित कर सकता है, जो अपनी आयु सीमा पूरी नहीं कर पाते हैं। शिक्षा विभाग ने इस बदलाव के बारे में स्कूलों और अभिभावकों को जागरूक करने का काम तेज कर दिया है।