प्लेसमेंट सीजन में नया रिकॉर्ड, IIT मद्रास के छात्र को मिला 4.3 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 11:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के एक छात्र को इस बार 4.3 करोड़ रुपए का सालाना सैलरी पैकेज मिला है। यह शानदार ऑफर वॉल स्ट्रीट ट्रेडिंग फर्म Jane Street द्वारा दिया गया है, जिसने IIT के प्लेसमेंट सीजन 2025 में नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। इस ऑफर ने IIT के छात्रों के लिए बेहतर रोजगार के अवसरों का मार्ग प्रशस्त किया है।

IIT के प्लेसमेंट सीजन में बड़े ऑफर

इस बार IIT के प्लेसमेंट सीजन में पहले ही दिन बड़े पैकेज की बारिश देखने को मिली है। हालांकि, ये बड़े ऑफर पूरे प्लेसमेंट सीजन की सफलता का एकमात्र पैमाना नहीं होते, फिर भी इन पैकेजों से यह साफ जाहिर हो रहा है कि इस साल के प्लेसमेंट पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्यादा सकारात्मक हैं। IIT मद्रास के एक छात्र कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) में पढ़ाई कर रहा है। उसे Jane Street द्वारा 4.3 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज दिया गया। यह छात्र अब हॉन्गकॉन्ग में क्वॉन्टिटेटिव ट्रेडर के रूप में काम करेगा।


बड़ी कंपनियों ने दिए बड़े पैकेज


कई अन्य कंपनियों ने भी IIT मद्रास के छात्रों को आकर्षक पैकेज ऑफर किए हैं:

BlackRock, Glean और Da Vinci ने 2 करोड़ रुपए से अधिक के पैकेज ऑफर किए हैं।

APT Portfolio और Rubrik ने 1.4 करोड़ रुपए से अधिक का पैकेज दिया है।

Databricks और IMC Trading ने 1.3 करोड़ रुपए से ज्यादा के पैकेज दिए हैं।

QuadEye ने करीब 1 करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर किया है।

QuantBox और Graviton ने 90 लाख रुपये के पैकेज दिए हैं।


इसके अलावा कुछ अन्य कंपनियों ने भी अच्छा पैकेज ऑफर किया है:

DE Shaw ने 66 से 70 लाख रुपए का पैकेज दिया।

Pace Stock Broking ने 75 लाख रुपए का पैकेज दिया।

Microsoft ने 50 लाख रुपए से अधिक का पैकेज दिया।

Cohesity ने 40 लाख रुपए का पैकेज दिया।

IIT खड़गपुर में भी शानदार प्लेसमेंट

IIT खड़गपुर में भी इस साल के प्लेसमेंट सीजन ने धमाल मचा दिया है। पहले दो दिनों में ही वहां के छात्रों को 800 से अधिक जॉब ऑफर मिल चुके हैं। सोमवार शाम तक 13 अंतरराष्ट्रीय ऑफर्स भी दिए गए हैं। इनमें से 11 छात्रों को 1 करोड़ रुपए से अधिक का पैकेज मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News