ऋषभ पंत को IPL नीलामी के नहीं मिलेंगे पूरे 27 करोड़ रुपए, जानिए कारण
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 04:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रिषभ पंत ने इतिहास रच दिया था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जो अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था और ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड का भी इस्तेमाल किया, लेकिन लखनऊ की भारी बोली के आगे पीछे हटना पड़ा। लेकिन क्या वाकई ऋषभ पंत को पूरे 27 करोड़ रुपये मिलेंगे? जवाब है - नहीं। टैक्स और दूसरी कटौतियों के बाद उनकी इन-हैंड सैलरी काफी कम रह जाएगी। आइए समझते हैं पूरी गणना।
टैक्स कितना कटेगा, पंत को क्या मिलेगा हाथ में?
आईपीएल की कमाई "प्रोफेशनल इनकम" के तहत आती है और इस पर इनकम टैक्स एक्ट की उच्चतम दरें लागू होती हैं। नीचे पढ़िए टैक्स ब्रेकअप:
-
30% इनकम टैक्स: ₹8.06 करोड़
-
सरचार्ज (37%): ₹2.98 करोड़
-
सेस (4%): ₹44 लाख
-
कुल टैक्स देनदारी: ₹11.48 करोड़
इस हिसाब से ऋषभ पंत को इन-हैंड सिर्फ ₹15.52 करोड़ ही मिलेंगे। यानी लगभग 42.5% रकम टैक्स में चली जाएगी।
क्या खर्च दिखाकर टैक्स बचा सकते हैं?
जी हां। अगर पंत अपने कुछ खर्च जैसे ट्रैवेलिंग, होटल स्टे, किट्स, कोचिंग, मैनेजमेंट फीस इत्यादि को उचित रूप से दिखाते हैं तो वह टैक्स बचाने के कुछ ऑप्शन इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में उनकी नेट इनकम थोड़ी बढ़ सकती है। कर विशेषज्ञों के अनुसार, अगर पंत अपने खर्चों का प्रभावी ढंग से क्लेम करते हैं तो उनकी नेट इनकम ₹16.47 करोड़ तक जा सकती है। फ्रेंचाइजी यानी लखनऊ सुपर जायंट्स टीडीएस (TDS) के रूप में 10% तक रकम काट सकती है। हालांकि यह रकम पंत बाद में अपनी आयकर रिटर्न भरते समय क्लेम कर सकते हैं और उन्हें रिफंड मिल सकता है।