IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की तिजोरी से 2 करोड़ का सोना गायब

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2017 - 07:14 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीआई ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी) विभाग की तिजोरी से 2 करोड़ रुपए की कीमत का 8.5 किलोग्राम सोना गायब होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। जांच एजैंसी के सूत्रों ने कहा कि अनाम अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि सीमा शुल्क विभाग की ओर से मिली शिकायत में कहा गया है कि डीआरआई और सीबीआई की टीमों के सांझा निगरानी अभ्यास के दौरान पाया कि सोना निकाला गया और इनको दूसरी मूल्यहीन धातुओं से बदल दिया गया।

सूत्रों ने कहा कि सीमा शुल्क विभाग की तिजोरी से 8.5 किलोग्राम सोना कथित तौर पर गायब पाया गय। इसकी जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने सीबीआई जांच का आदेश दिया। पिछले कुछ सालों के दौरान सीमा शुल्क विभाग की तिजोरी से सोने और दूसरी तरह के जेवरात गायब होने के कई मामले सामने आए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इन सभी मामलों में सोने को मूल्यहीन धातुओं से बदल दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News