प्रयागराज: IFFCO प्लांट में गैस लीक होने से 2 अफसरों की मौत, 15 कर्मचारियों की हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 01:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़े हादसे की घटना सामने आई है। यहां  इफको (IFFCO Plant Gas Leakage) के प्लांट में देर रात अमोनिया गैस रिसाव (Ammonia Gas Leakage) हो गया है, जिसके चलते दो अफसरों की मौत हो गई व कई 15 से  अधिक कर्मचारियों की तबीयत खराब हो गई।  इन सभी को अस्पाल में भर्ती कराया गया है। 

PunjabKesari

देर रात हुआ हादसा
खबरों के अनुसार मंगलवार रात फूलपुर इफको के पी-1 यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हुआ। इसस रिसाव को रोकने पहुंचे प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर बीपी सिंह और डेप्युटी मैनेजर अभिनंदन की मौके पर ही मौत हो गई। यूरिया उत्पादन इकाई में पम्प लीकेज के कारण गैस रिसाव की आशंका जताई जा रही है। हादसे के समय 100 कर्मचारी प्लांट में काम कर रहे थे। 

PunjabKesari

कर्मचारियों का ईलाज जारी
अचानक हुए गैस रिसाव से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई।  अमोनिया की चपेट में आकर कई कर्मचारी वहीं गिरकर बेहोश हो गए, जिन्हे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पहुंचे एक्सपर्ट ने स्थिति को नियंत्रण में किया।  बताया जा रहा है कि अमोनिया की चपेट में आने से बीमार हुए धर्मवीर सिंह, लालजी, हरिश्चंद्र, अजीत कुशवाहा, अजीत, राकेश कुमार, शिव, काशी, बलवान, अजय यादव, सीएस यादव, आरआर विश्कर्मा, राकेश समेत कई कर्मचारियों को इफको में बने अस्पताल में ईलाज चल रहा है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News