अगर ट्रेन में खत्म हो जाए कैश, तो अब घबराएं नहीं – जानिए रेलवे की नई सुविधा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 10:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हर दिन करोड़ों लोग भारतीय रेलवे के जरिए सफर करते हैं। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब रेलवे ने एक बड़ी और बेहद काम की सुविधा शुरू की है। अब अगर आप ट्रेन में सफर के दौरान नकद पैसे लेकर नहीं चल रहे हैं और अचानक कैश की जरूरत पड़ जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे ने अब चलती ट्रेन में ATM से पैसे निकालने की सुविधा शुरू कर दी है।
चलती ट्रेन में ATM: भारत में पहली बार
यह पहली बार है जब देश में किसी चलती ट्रेन में ATM लगाया गया है। यह सेवा फिलहाल प्रायोगिक तौर पर पंचवटी एक्सप्रेस के AC कोच में शुरू की गई है, जो नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच चलती है। इस नई सुविधा से उन यात्रियों को काफी राहत मिलेगी जो UPI या डिजिटल पेमेंट विकल्पों पर निर्भर रहते हैं और जिन स्थानों पर नेटवर्क की समस्या के चलते ये विकल्प काम नहीं करते।
किस बैंक ने शुरू की यह सुविधा?
यह ATM बैंक ऑफ महाराष्ट्र का है। इस अनूठी पहल को रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की साझेदारी में शुरू किया गया है। भुसावल DRM के अनुसार, शुरुआती ट्रायल सफल रहे हैं और यात्री अब ट्रेन में सफर के दौरान भी आसानी से नकद पैसे निकाल सकते हैं।
नेटवर्क की चुनौतियाँ भी होंगी पार
हालांकि कुछ इलाकों में नेटवर्क की समस्या के चलते मशीन की कार्यक्षमता पर नजर रखी जा रही है, फिर भी रेलवे का कहना है कि इस तकनीक को लगातार सुधारा जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा यात्रियों को न हो।
अन्य ट्रेनों में भी शुरू हो सकती है यह सेवा
इस सेवा को अभी पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू किया गया है, जिसका रेक 12071 मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ साझा किया गया है। यानी इस सुविधा का लाभ अब नासिक से आगे हिंगोली तक जाने वाले यात्रियों को भी मिलेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अगर इस सेवा को यात्रियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है, तो इसे अन्य लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है। इससे यात्रियों को नकद पैसे निकालने के लिए स्टेशन पर रुकने की जरूरत नहीं होगी, और उनकी यात्रा पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक बन जाएगी।
यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ
इस ऑन-बोर्ड ATM सुविधा से यात्रियों को सबसे बड़ा लाभ यह मिलेगा कि उन्हें यात्रा के दौरान नकद पैसों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। चोरी या कैश खोने के डर से लोग पहले से ही ट्रैवल में नकद ले जाने से हिचकते थे, लेकिन अब इस सुविधा के जरिए वे बिना डर के सफर कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर चलती ट्रेन में ही पैसे निकाल सकेंगे।