राजनाथ सिंह की दो टूक, अब पाकिस्तान से बात सिर्फ PoK पर होगी
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 07:14 PM (IST)
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि अमेरिका ने 370 पर पाकिस्तान को फटकार लगाई है। राजनाथ ने कहा कि शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ फोन पर बातचीत की और भारत से तनाव कम करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता करने के महत्व पर बल दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत तभी होगी जब वो आतंकवाद का समर्थन करना बंद करेगा।
रक्षा मंत्री ने कहा कि अब पाकिस्तान से बात सिर्फ PoK यानि कि पाक के कब्जे वाले कश्मीर पर होगी। राजनाथ ने कहा कि पिछले दिनो पाक पीएम ने कहा था कि भारत बालाकोट से ज्यादा बड़ा कदम उठाने जा रहा है, इसका साफ मतलब है कि पाकिस्तान के पीएम मानते हैं कि बालाकोट में कुछ बड़ा हुआ है।