FASTag यूजर्स के लिए जरूरी खबर... अगर नहीं किया ये जरूरी काम तो हो सकता है भारी नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 04:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देशभर में रोजाना लाखों गाड़ियां हाईवे पर दौड़ती हैं और टोल टैक्स का भुगतान अब ज्यादातर लोग फास्टैग (FASTag) के जरिए करते हैं। यह सिस्टम कैशलेस ट्रांजेक्शन को आसान बनाता है, लेकिन कई लोग इसकी KYC (Know Your Customer) को लेकर लापरवाही बरतते हैं। अगर आपने अपनी फास्टैग KYC पूरी नहीं की है, तो आपका टैग किसी भी वक्त ब्लॉक हो सकता है और टोल प्लाजा पर आपको रोक लिया जाएगा।

फास्टैग KYC क्यों जरूरी है?

KYC यह सुनिश्चित करती है कि फास्टैग असली वाहन मालिक के नाम पर जारी हुआ है और इसका उपयोग किसी गलत उद्देश्य के लिए नहीं हो रहा। NHAI (National Highway Authority of India) और RBI (Reserve Bank of India) ने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि हर फास्टैग यूजर की KYC अपडेट होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - PM किसान की 21वीं किस्त को लेकर आ गया बड़ा अपडेट... इस दिन आ सकते हैं किसानों के खातों में पैसै

बिना KYC वाले फास्टैग को 'लिमिटेड यूज टैग' माना जाता है, यानी इसमें एक तय सीमा से ज्यादा रकम नहीं रखी जा सकती। अगर सीमा पार हो जाए तो फास्टैग अपने-आप ब्लॉक हो जाता है। कई बार देखा गया है कि खाते में बैलेंस होने के बावजूद ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है, इसकी मुख्य वजह अधूरी KYC होती है।

KYC न कराने के नुकसान

अगर आपका फास्टैग ब्लॉक हो गया तो टोल बैरियर नहीं खुलेगा और आपको कैश में भुगतान करना पड़ेगा। इससे न सिर्फ समय की बर्बादी होगी, बल्कि टोल प्लाजा पर लंबी कतारें भी लग सकती हैं।

ऐसे करें फास्टैग KYC पूरी

फास्टैग की KYC ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है।

ऑनलाइन प्रक्रिया:

  • उस बैंक या वॉलेट की वेबसाइट या ऐप पर जाएं, जहां से आपने फास्टैग खरीदा है।
  • 'FASTag Services' में जाकर KYC Update का विकल्प चुनें।
  • लॉगिन करने के बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड और गाड़ी की RC अपलोड करें।
  • सबमिट करने के कुछ घंटों के भीतर मोबाइल पर अपडेट का मैसेज आ जाएगा।

ऑफलाइन प्रक्रिया;

  1. नजदीकी बैंक शाखा या फास्टैग सेंटर पर जाएं।
  2. आवश्यक दस्तावेज (आधार, पैन, RC) और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ फॉर्म भरें।
  3. OTP वेरिफिकेशन के बाद आपका फास्टैग तुरंत एक्टिव हो जाएगा।

ध्यान रखें

KYC पूरी होने के बाद आपका फास्टैग हमेशा वैलिड और एक्टिव रहेगा। इससे सफर के दौरान टोल प्लाजा पर रुकावट नहीं होगी और ट्रांजेक्शन भी स्मूथ तरीके से पूरा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News