AAP के साथ गठबंधन होता तो सभी सातों सीटें जीतते, पर अब नहीं: अजय माकन

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 02:00 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन पर आम आदमी पार्टी के अरमानों पर पानी फिर चुका है। कहीं न कहीं इसको लेकर चर्चा आज भी बनी हुई है कि अगर दोनों दलों के बीच गठबंधन हो जाता तो चुनाव में कैसी तस्वीर होती। वहीं नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस और आप का गठबंधन बेहद जरूरी था। माकन के मुताबिक आप से गठबंधन के बिना दिल्ली में सभी सीटें जीतना कठिन होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी और आम आदमी पार्टी के बृजेश गोयल पर बढ़त मिल रही है।

माकन ने कहा कि दिल्ली में उनके पास तीन प्रमुख मुद्दे हैं। पहला सीलिंग ड्राइव को रोकने का और दूसरा सरकारी कर्मचारियों के मुद्दों को हल करके सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को संशोधित करना है। तीसरा, बस्तियों की बेहतरी पर ध्यान देना। माकन ने कहा कि आप पर अब दिल्लीवासियों को भरोसा नहीं है लेकिन उनमें से कई नेताओं ने अपनी पहचान बनाई है। माकन ने कहा कि हालांकि अब दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News