ऑनलाइन ऑर्डर की गई थी आइसक्रीम...डिब्बा खोला तो निकला कनखजूरा

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 05:44 AM (IST)

नेशनल डेस्कः डिलीवरी ऐप के जरिए ऑर्डर की गई आइसक्रीम में एक कनखजूरा मिलने के मामले की खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। 

खुद को दीपा देवी बताने वाली महिला ने एक लोकप्रिय ब्रांड के आइसक्रीम के डिब्बे के अंदर कीड़ा दिखाते हुए 15 जून को ‘एक्स' पर एक पोस्ट में तस्वीर साझा की और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) से कार्रवाई करने की अपील की। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच के लिए सामान आपूर्ति करने वाली कंपनी के स्टोर से ब्रांड की आइसक्रीम के नमूने एकत्र किए हैं। 

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने मीडिया को बताया, ‘‘नमूना ले लिया गया है और परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। हम खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के उल्लंघन के संबंध में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।'' 

उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने महिला के सोशल मीडिया पोस्ट का स्वतः संज्ञान लिया और उससे संपर्क किया। अधिकारी के अनुसार, आइसक्रीम के डब्बे पर छपी पैकेजिंग तिथि 15 अप्रैल, 2024 और उपयोग करने की समय सीमा 15 अप्रैल, 2025 थी। गोयल ने कहा, ‘‘मामले की अभी जांच की जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही सभी तथ्यों की पुष्टि हो पाएगी।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News